अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। भारत-नेपाल के बीच वर्षों से रोटी-बेटी का संबंध रहा है। प्रतिदिन दोनों देशों के सैकड़ो नागरिक रुपईडीहा सीमा से आते जाते हैं लेकिन शुक्रवार को एक वायरल वीडियो ने दोनों देशों के संबंधों को शर्मसार कर दिया । रूपईडीहा के भारतीय भूमि पत्तन के कर्मचारी द्वारा एक नेपाली लड़की का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है ।

गाड़ी मालिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुटवल से दिल्ली जाने वाली भारत नेपाल मैत्री बस भारतीय भूमि पत्तन रूपईडीहा पर जांच के लिए रुकी तो एक नेपाली लड़की ने भारतीय भूमि पत्तन रूपईडीहा के कर्मचारी से टॉयलेट का लोकेशन पूछा और बताई गई जगह पर टॉयलेट करने चली गईं । तभी उसे शक हुआ कि कोई छिपकर उसका विडियो बना रहा है । लड़की ने जब शोर मचाया तो कर्मचारी वहाँ से भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया । जिसके बाद भारतीय भूमि पत्तन के अधिकारी वहाँ पहुँचे और इतिश्री करते हुए सिर्फ कर्मी के मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिया और गाड़ी को वहाँ से रवाना कर दिया ।
Subscribe our YouTube channel
