अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक
हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी ग्रामीणों ने मां भुइंया रानी मंदिर के तालाब की साफ सफाई व नाला निर्माण कराए जाने को लेकर नव निर्वाचित सांसद को पत्र सौंपकर धार्मिक स्थल का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है।

क्षेत्र के झलोखर गांव में मां भुइंया रानी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है। इस मंदिर में वर्ष भर प्रत्येक रविवार को भक्तो का आवागमन रहता है। इस मंदिर के बगल में बने तालाब की स्थित दयनीय हालत में बनी हुई है। गांव की नालियों का पानी तालाब में जाने से पानी दूषित हो गया है। तथा उपयोग के लायक नहीं बचा है। झलोखर के भुइंया रानी मंदिर में सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के आगमन पर मंदिर के प्रबंधक निर्भय दास प्रजापति व ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण का जीर्णोधार व तालाब की साफ सफाई व नाला निर्माण को लेकर पत्र दिया। तथा मांग की है कि तालाब का पानी दूषित हो जाने से भक्तो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तालाब के पानी निकास की व्यवस्था भी नहीं है। जिससे पानी खराब हो गया है। जो उपयोग के लायक नहीं बचा है। इस मंदिर में आषाढ़ मास के चारो रविवार को मेला आयोजित किया जाता है। जिसमे ब्लाक क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करते हैं। बाहरी जनपद के भक्त भी आते हैं। मांग पत्र देने के दौरान गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी, करन सिंह, अखिलेश सिंह गौर, बलराम सिंह,कालका प्रसाद, गोल्डी श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह,गोपाल प्रजापति, रोहित नामदेव, अनमोल सिंह, शिवम गुप्ता, शंकर शास्त्री आदि मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
