अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक
सरीला/हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पांडे की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सरीला के आधा दर्जन से अधिक वार्ड सभासदों ने लामबंद होकर नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला की कार्यप्रणाली पर अनेकों आरोप लगाकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच और कार्यवाही की मांग की है।

नगर पंचायत सरीला के वार्ड सभासद मिथलेश ,अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, लाखन सिंह ,नंद कुमारी, सहित आधा दर्जन से अधिक वार्ड सभासदो ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि नगर पंचायत की सुरक्षित भूमि जिस पर न्यायालय बाद भी लंबित है। उस पर अवैध कब्जा करवाने सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से कब्जा करवाने पर भी पूर्व में उप जिलाधिकारी सरीला को प्रार्थना पत्र दिया गया था , सभासदो ने बताया कि सरीला में चार माह पूर्व आरसीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करवाने ,खेड़ा रोड पर पुलिया पर नाले की पिचीन अनधिकृत रूप से बनवाने व नगर पंचायत सरीला की जेसीबी से अनाधिकृत मिट्टी भरवाने , सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करवाने और गौशाला के खर्चों कार्यों की सभासदों को जानकारी ना देने, नगर के विद्युत कार्य के लिए एक वर्ष के दौरान विद्युत सामग्री के क्रय विक्रय का लेखा जोखा दिलवाये जाने के संबंध में सरीला नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्ड सभासदो ने लाम बंद होकर सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष की मिली भगत का आरोप लगाकर शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी से जांच करवाने के साथ-साथ कार्यवाही की मांग की है।
subscribe our YouTube channel
