Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

संपूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक

सरीला/हमीरपुर। गर्मियों से निजात मिलते ही समाधान दिवस सरीला में प्राप्त होने वाली शिकायतों में बाढ़ आ गई है । शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागर सरीला में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी राहुल पांडे ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। संपूर्ण सामाधन दिवस में कुल 229 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर तत्काल 26 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। शनिवार को तहसील सभागार सरीला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले सामाधन दिवस में बार संघ सरीला की तरफ से ज्ञापन देकर तहसील मुख्यालय सरीला में पदस्थ बाबूओ पर प्रमाणपत्रों के नाम पर वादकारियों से रुपए ऐंठने के आरोप ब तहसील में अधिकांशत खराब रहने वाले जेनरेटर के स्थान पर नया जेनरेटर लगवाये जाने ,रियल टाइम खतौनी में हिस्सा अंश की प्रक्रिया को सरल बनाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बार संघ सरीला द्वारा समस्याओं के निराकरण की मांग जनहित में की गई है।

वही सरीला नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा लामबंद होकर जिलाधिकारी हमीरपुर को शिकायती पत्र सौंप कर नगर क्षेत्र के खाद्य गढ्ढों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने ,खेड़ा रोड पर पुलिया पर नाले की अवैध रूप से पिचिन निर्माण और अवैध कब्जे की जांच और चार माह पूर्व नगर पंचायत सरीला में नगर पंचायत सरीला की ओर से बनवाई गई। आरसीसी सड़क के मानक विहीन निर्माण कराए जाने संबंधी शिकायती पत्र सौपकर नगर पंचायत के सरीला के बार्ड सभासदों द्वारा जिलाधिकारी हमीरपुर से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ग्राम पंचायत खेड़ा शिलाजीत निवासी रघुराज ने ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान द्वारा बिना हेड पंप निर्माण कराए सरकारी धन आहरित करने और खुलासा होने पर दो सप्ताह बाद हेड पंप लगवाए जाने संबंधित शिकायत जिला अधिकारी हमीरपुर से करके दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है जिलाधिकारी राहुल पांडे ने समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायत निस्तारण के आदेश दिए हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text