Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

पति पत्नी में हो रहे विवाद को लेकर पड़ोसी युवक ने पति की जमकर की पिटाई

By News Desk Jun 9, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा

मोतीपुर/बहराइच। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 बोटनपुरवा के मोहल्ला चमारनपुरवा निवासी रामगोपाल पुत्र बदलू प्रसाद के घर पर पति-पत्नी आपस में विवाद कर रहे थे। किसी विवाद को देखते हुए पड़ोसी युवक अजय कुमार पुत्र राम शरन ने घर में घुसकर लाठी डंडे से 35 वर्षीय राम गोपाल पुत्र बदलू की जमकर पिटाई कर दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक के बाई आंख पर गंभीर चोट लगी है। गला दबाने का भी प्रयास किया गया।

जिससे गले में भी सूजन आ गई है। घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को तहरीर देकर की गई है। लेकिन मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा है। जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोगों द्वारा फोन कर डायल 108 एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी मोतीपुर भेजा गया।जहां इलाज चल रहा है। सबसे खास बात यह रही कि आज सीएचसी मोतीपुर से अधिकतर चिकित्सक नदारद हैं।वार्ड बॉय के सहारे चल सीएचसी मोतीपुर।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text