अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। राजस्थान औषधालय के सौजन्य से चरक आयुर्वैदिक सेंटर नोनिया करबल परासिया रोड छिंदवाड़ा में रविवार, दिनांक 09 जून 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हर्षा बनोदे जन सेवा हिताय, संस्कार सेवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मीरा पराड़कर से एवं चारक आयुर्वैदिक सेंटर के प्रबंधक सोनू चौरिया जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार यादव डॉ. तारेंद्र कुमार डेहरिया योगाचार्य दीपक चौरिया ने अपनी सेवाएं दी।

साथ ही अखिल सूर्यवंशी समाज सेवी संजय डेहरिया, रोहित डेहरिया, रक्षा दुबे, डॉक्टर, रामकुमार आमगोरिया, डॉक्टर, दीपक चौरसिया, डॉक्टर, चंद्राकिशोर धुर्वे एवं अंकित मालवीय जी ने अपना विशेष योगदान दिया। इस शिविर में लगभग 130 मरीज ने लाभ उठाया एवं निःशुल्क औषधि वितरण की गई ।
सोनू चौरिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निःशुल्क जांच शिविर में ब्लड टेस्ट की भी व्यवस्था की गई जिसमें 50% डिस्काउंट के साथ मरीजों का ब्लड टेस्ट करवाया गया।
आने वाले समय मौसम चेंज हो रहा है। बारिश का समय आने वाला है। इस समय में मरीजो को किस तरह से अपने शरीर की देखभाल करना है ताकि रोग से बच सके, इसकी जानकारी दी गई है।
subscribe our YouTube channel
