अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन। देश के बहुत ही लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा मंडल नटेरन के कार्यकर्ताओं ने नया गोला पर आतिशबाजी चलाई एवं श्री हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया सभी को मिठाई वितरण की एवं सागर लोकसभा की लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ श्रीमती लता वानखेडे की एतिहासिक जीत की भी सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

बधाई देने वालों में भागीरथ सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह दांगी दातार सिंह राजपूत संग्राम सिंह रघुवंशी धीरज सिंह रघुवंशी अमोल सिंह राजपूत भालू महाराज राजकुमार खड़ेर भवानी सिंह रघुवंशी दशरथ सिंह राजपूत माखन सिंह राजपूत शैलेंद्र रघुवंशी संतोष मराठा हिम्मत सिंह निरंजन सिंह चंद्रभान यादव जगदीश शर्मा वीरेंद्र रघुवंशी दीपक रघुवंशी मुकेश मीणा राजू मामा नरेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में नटेरन मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
