अतुल्य भारत चेतना
चंद्रभान यादव
नटेरन। श्री हनुमान मंदिर पर विगत छः वर्ष से अखंड रामायण पाठ किया जा रहा था, जिसकी समापन पर पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी रविवार 9 जून कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रावश्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री भैरव जी मंदिर होते हुए ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।

यज्ञ 9 जून से 16 जून तक चलेगा जिसमे कथा वाचक रमा किशोरी के मुखारविंद से श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा। कलश यात्रा में ग्राम की महिलाओं ने भी बड़चढ़ हिस्सा लिया।
subscribe our YouTube channel
