अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। नमामि गंगे परियोजना के जल गंगा संवर्धन अभियान तहत जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र एवं जनपद पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में अभियान के दौरान जल संरक्षण के लिए नदी, बावड़ी तालाबों स्टॉप डैम, कपिलधारा कूप, खेत तालाब, सामुदायिक तालाब, चेकडेम, सहित अन्य जल स्रोतों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास जारी हैं।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में जल संवर्धन के कार्यों का संपादन किया गया है। विदिशा नगरीय क्षेत्र में आज बेतवा नदी के घाटों पर जलकुंभी को साफ करने का कार्य शुरू किया गया है।

नगर पालिका सीएमओ श्री धीरज शर्मा ने बताया कि नपा कर्मियों द्वारा बेतवा नदी में फैली जलकुम्भी, पाॅलिथिन सहित अन्य सामग्री को साफ करने का कार्य किया गया है। इस कार्य में आम नागरिकों ने भी श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई है। बेतवा नदी से जलकुम्भी को साफ करने का कार्य सतत जारी रहेगा।

बेतवा नदी के घाट सुंदर बने तथा नदी का पानी शुद्ध और शीतल बना रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही साथ नगर पालिका परिषद कुरवाई में भी जल स्त्रोतों को साफ-स्वच्छ करने का कार्य जारी है।

नगर पालिका सीएमओ श्री यासिर अंसारी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान तहत शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित जल स्त्रोतों को साफ करने का कार्य जारी है।

आज वार्ड क्रमांक 3 में बीना रोड स्थित तालाब को साफ करने का कार्य शुरू कराया गया हैं नगर पालिका के कर्मियों द्वारा तालाब में जल संग्रहण हो इसके लिए तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया है यह कार्य भी जारी रहेगा।
subscribe our YouTube channel
