Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अयोध्या…

By News Desk Jun 8, 2024
Spread the love

अयोध्या

वर्षो तक जिसके हिस्से में
अनचाहा वनवास रहा हो
औऱ समय ऐसे भी देखे
स्वयं समय भी दास रहा हो
इतनी दूर गया वो ही
जो मन के सबसे पास रहा हो
इतनी चोटें सहीं कि जैसे
मूरत कोई तराश रहा हो

जाने किसकी नजर लगी थी
कितनी पावन रही अयोध्या
पुरखो से सुनते आए हैं
बड़ी अभागन रही अयोध्या

अतिवादों ने सच्चाई की
अनुनय विनय कभी न मानी
वर्षों तक चलती आई फिर
सही गलत में खींचातानी
सही बात सहमी रहती थी
चिल्लाती थी गलतबयानी
जाने कितने कितने दिन तक
लाल रहा सरयू का पानी

राजनीति के काले मन का
उजला दरपन रही अयोध्या

जिसने केवल इतना चाहा
सारे मसले हल हो जाएं
सूनी गलियों के सन्नाटे
फिर से चहल पहल हो जाएं
संघर्षों की कालिख वाले
किस्से , बीता कल हो जाएं
घर के बेटे के हिस्से के
तम्बू , राजमहल हो जाएं

बिना राम की रामकहानी
सुनती बेमन रही अयोध्या

कुछ कहते हैं दबी जुबां से
माँ सीता का शाप लगा है
दो जोड़ी बूढ़ी आँखों का
पुत्र वियोग , विलाप लगा है
सूरज को जन्मा है , शायद
इसीलिए यह ताप लगा है
कोई तो अपराध हुआ है
जिसका सिर पर पाप लगा है1

देव और दानव दोनों का
सागर मंथन रही अयोध्या

-स्वयं श्रीवास्तव

subscribe our YouTube channel

  1. ↩︎
Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text