Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रालोपा की सत्ता संकल्प यात्रा के तहत चौहटन में हुए रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, विशाल सभा का हुआ आयोजन

रालोपा की सत्ता संकल्प यात्रा के तहत चौहटन में हुए रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, विशाल सभा का हुआ आयोजन

हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ नागौर सांसद पहुंचे चौहटन

युवाओं में देखने को मिला जबरदस्त उत्साह

अतुल्य भारत चेतना || मोहम्मद हनीफ

चौहटन/बाड़मेर। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व्यवस्था परिवर्तन सत्ता संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को सुबह चौहटन पहुंचे। जहां विरात्रा चौराहे से हाई स्कूल मैदान हजारों वाहनों से रोड़ शो करके हाई स्कूल मैदान में सभा सबोधित किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): आवाहन पितरों का

विधानसभा क्षेत्र से हजारों कि संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ नजर आये। रथ पर सवार होकर बेनीवाल ने रोड़ शो किया। बेनीवाल ने कहा राजस्थान कि जनता इन दोनों पार्टियों से परेशान हैं इनकी मिला जुली के खेल से परेशान होकर उनको तीसरा विकल्प मिला है। युवाओं का क्रेज देखकर लगता है बदलाव निश्चित 2023 में किसानों और जवानों ने मानस बना लिया है अवश्य बदलाव होगा। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार 25 हजार वोट मिले लेकिन इस बार मजबूत उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेंगे।पांच साल तक बीजेपी ने विपक्ष कि भूमिका नही निभाई इनके पास दूल्हा नही है कौन तोरण मारेगा, मोदीजी बार बार राजस्थान आ रहे हैं उनको काग्रेस का डर नहीं उनको डर आरएलपी से है।

यह हालत आपकी हुंकार ओर आपके जोश ने कि लेकिन आप मजबूती रखना। राजस्थान में एक बार काग्रेस एक बार बीजेपी इनके मिलाजुली का खेल खत्म करना है भाजपा कांग्रेस रालोपा के झंडे से रुक जाती है। इसमे जवानों किसानों कि ताकत है। राजस्थान में हुए उपचुनाव में भाजपा चौथे नम्बर पर रही कही जगह तीसरे नम्बर रही। भय मुक्त अपराध मुक्त राजस्थान चाहिए डिग्री से पहले रोजगार कि गारंटी, किसान कि फसल खराब हो जाये तो उनको सरकार तरफ टकटकी लगाकर नही देखना पड़े सम्पूर्ण कर्ज माफ हो जायेगा। चौहटन में अल्पसंख्यक के बिना जीत मुश्किल है चौहटन मुस्लिम समाज से अपील करता हूँ रालोपा को वोट करे आपके लिए हर समय तैयार मिलूंगा।

चौहटन उप जिला अस्पताल को लेकर बेनीवाल ने कहा जनता चाहती है वहां पर बने हॉस्पिटल में सरकार वह जिला कलेक्टर से आज ही बात करुगा। सैना को ठेके पर दिया तो मोदी के खिलाफ सिर्फ में ही बोला जोधपुर में 2 लाख युवाओं कि रैली करके मोदी को चेतावनी दी। किसानों का बिल आया तो मेरी समाज की बड़ी बड़ी तोफे कहा सुप गई सिर्फ मेने एनडीए ठोकर मार कर धरने पर बैठा मोदी को झुकाया। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल सता परिवर्तन यात्रा का मतलब है सता को परिवर्तन करना दिलत गरीब को साथ लेकर चलना है बड़े भाई हनुमान बेनीवाल को मजबूत करना है सब या से वादा करके जाओ रालोपा का मजबूत करना है।*विकास नही शोषण किया*हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा इनके पास साइकिल नही थी आज करोड़ो रूपये कि ऑडी जैसी कार लेकर घूम रहे हैं किसानों जवानों का शोषण किया । केवल भ्रष्टाचार करने का काम किया। जब बाड़ ही खेत को खा लेती तो रखवाली कौन करेगा। इसलिए में मेरे भाइयों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूँ अगर सत्ता में आये तो मजा आयेगा।

ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा

नागौर कि नेत्री पहले कह रहीं थी बीजेपी जैसी भ्रष्टाचार पार्टी नही जब ईडी और सीबीआई उसके घर पहुचती है तो रातों रात जाकर बीजेपी जॉइन कर ली। नागौर को विकास में कई सालों तक पीछे धकेलना का काम इन्होंने किया। पीने का मीठा पानी कई सालों तक नागौर नहीं पहुंचा जिससे किसानों को बहुत बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ा आज नागौर बाड़मेर के बेटे बेटियों भी बाहर विदेशों में पढ़ते। लेकिन इन नेताओं कि वजह से पीछे रह गए।रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का चौहटन पहुचने पर जेसीबी से फूल बरसा कर स्वागत किया गया। हाथ में आरएलपी के झंडों के साथ रैली में साथ चले हजारों युवाओं ने नारों के साथ चौहटन में जोरदार स्वागत किया। हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कि सत्ता संकल्प यात्रा चौहटन पहुची। डीजे के साथ गाड़ियों का काफिला देखने को मिला।

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग,प्रिया सिंह मेघवाल, उम्मेदाराम बेनीवाल,कवराराम पालीवाल, एडवोकेट मोतीराम मेनसा,डॉ श्रवण चौधरी ओसिया,करनाराम भाम्भू, रेखाराम देघ, लखमीर समेजा, प्रकाश सारण धनाऊ, जोगाराम डूडी बाड़मेर, गजेंद्र चौधरी शिव,चुनाराम बेनीवाल, सहित कई नेता मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text