अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा। हजरत दादा सैयद बदिउद्दिन कुतबुल मदार रे.अ.के जश्न के मुबारक मोके पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह इज्तेमाई निकाह सम्पन्न हुआ दिनांक 19मई रविवार को स्थान डाकन मगरा (ईस्माईलपूरा) जैन धाबे के सामने रेलवे फाटक पार जावरा मे एक रोजा।

इसे भी पढ़ें (Read Also): काशीपुर में दर्दनाक हादसा: ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार को डंपर ने कुचला, मौत से परिवार में कोहराम
जश्ने मदार के मुबारक मोके पर सुबह 10 बजे सामूहिक विवाह 11 बजे हजरत दादा सैय्यद बदिउद्दिन कुतबुल मदार के चिल्ले शरीफ पर परचम कुशाई व चादर शरीफ पेश की गई
इस मोके पर शहर काजी हाफीज़ भुरू भाईजान ने 22 जोड़े की शादी निकाह करवाये जीवन सुत्र मे बधें
गाँव में लगा मेला
विवाह समारोह में गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजिस्थान आदि जगह के मेहमानों ने शिरकत की सुबह से दिनभर मैला लगा बच्चों ने खेल खिलोने की दुकान व स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ उठाया।

नि:शुल्क व्यवस्था
आऐ हुए मेहमानों की खाना पानी दुल्हा दुल्हन की निकाह व दहेज दिवान अलमारी बिस्तर व घरेलू सामान
शादी के पूरे खर्च की व्यवस्था नि:शुल्क
थी।
गर्मी नहीं कर सकी उत्साह कमजोर
भंयकर गर्मी के बा वजूद हजारों मेहमानों ने शादी में शिरकत की व दुल्हा दुल्हन को अपनी दुआ से नवाजा
इनका रहा सहयोग।

सिद्दीक पटेल,सय्यद मोहब्बत अली, एहमद अली, फिरोज ख़ान,जावेद पापुलर,
अब्दुल हक़ सिद्दीक़ी, अब्दुल गनी सिद्दीक़ी, मोहम्मद मियाँ, इक़रार चौधरीअंसारी, बाबू भाई, शाहिद अली ने इस कार्य को अंजाम दिया और सफल बनाया।
Subscribe our YouTube channel

