अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा/पंजाब
आम आदमी पार्टी मोगा के शहरी प्रधान मिलाप सिंह की समाज और पार्टी के प्रति की जा रही सेवाओं को देखते हुए आज विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी यूथ प्रधान पंजाब की अगुवाई में डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा विधायक मोगा के द्वारा मिलाप सिंह को यूथ विंग मोगा का हल्का प्रधान नियुक्त किया गया। मिलाप सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनके हलका प्रधान बनने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों की और भी अच्छे तरीके से सेवा की जा सकेगी, तथा पार्टी को और ज्यादा मजबूती प्रदान होगी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मिल जाती है मुक्ति: आचार्य श्री बसंत शुक्ला जी महराज
मिलाप सिंह ने उन्हे हलका प्रधान बनाए जाने पर विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा तथा यूथ प्रधान पंजाब विधायक देवेंद्रजीत सिंह लाडी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वह पूरी तन्मयता के साथ कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चाणी, चेयरमैन हरजिंद्र सिंह रोडे, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, जगसीर सिंह हुंदल सह सचिव पंजाब, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद जसविंदर सिंह काका, पार्षद भारत गुप्ता, पार्षद अरविंदर सिंह कानपुरिया, पार्षद बूटा सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

_____________________________________


