अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
सीपत। ग्राम मचखंडा मे बिहान महिला समिति के द्वारा लोक सभा के तीसरे चरण के चुनाव कराने पहुचे मतदान दल के प्रभारियों का फूल माला के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): श्रीहित रासमण्डल में 108 श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता रंजीता देवी, झरना देवी, महिला समिति के सदस्य सुक्रिता साहू, संतोषी यादव, संध्या साहू, ग्राम के रोजगार सहायक रामसनेही सूर्यवंशी, एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव पंचगण उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel

