अतुल्य भारत चेतना
गर्वित जोशी
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 स्थित सिंधु महल मे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 2 मई से प्रारम्भ किया गया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhattisgarh news; जिला अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष बने अमित यादव
आयोजन समिति सदस्य केके माखीजानी ने बताया कि कथा वाचक व्यास पीठ समलंकृत सविंत कैलाशचंद्र जोशी महाराज के सान्निधिय मे नौ ग्रह व गणेश पूजन किया गया साथ हि भागवत पुराण की विधिवध पूजा यजमानों द्वारा की गई।

इस से पहले मंगल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ दोपहर 3.30 बजे ” सिंधु महल ” से निकाली गई।

कथा प्रतिदिन दोपहर चार बजे से सात बजे तक सुनाई जाएगी ।
Subscribe our YouTube channel

