अतुल्य भारत चेतना
नंदलाल कश्यप
कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम रोहिनाडीह निवासी राहुल केवट एवं पंकज केवट बुधवार शाम ग्राम से लगे खूंटाघाट बांध में मछली पकड़ने गए हुए थे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; सौर ऊर्जा से संचालित शुद्ध पेयजल टंकी का चेयर मैन रुपईडीहा ने किया शुभारंभ
दोनों भाई नाव में सवार थे, अचानक इसी बीच तूफान चला और नाव पलट गया। एक भाई राहुल केवट किसी तरह तैरकर बांध से बाहर आ गया, मगर पंकज वहीं फंस गया। राहुल एवं गांव के लोगों की सूचना पर एन डी आर एफ की टीम खुंटाघाट बांध में गांव के लोगों की मदद से नांव के साथ डूबे हुए मछुआरे पंकज की खोज कर रही थी।

36 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 6.00 बजे पंकज की लाश बांध में तैरते हुए मिली जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
Subscribe aur YouTube channel
