अतुल्य भारत चेतना
सन्नी गर्ग
कैराना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्सोपुर खुरगान के जंगल में गौ हत्यारों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, एक हेड कांस्टेबल के हाथ में भी गोली लगी। मौके से दो गायों की खाल, गोमांस, वध के उपकरण और दो तमंचे बरामद।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कमिश्नर वासनिकर
गोली लगने से घायल बदमाश के नाम इमरान और जमशेद निवासी गांव खुरगान, वही हेड कांस्टेबल बबलू सिंह के हाथ में भी गोली लगी। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
subscribe aur YouTube channel

