मोती नगर में प्रतीक मेडिकल स्टोर में आयोजित था शिविर
अतुल्य भारत चेतना
सवांददाता
उन्नाव। मोती नगर में प्रतीक मेडिकल स्टोर में आज लखनऊ की प्रसिद्ध स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुहानी चंद्रा (एम बी बी एस एम एस) ने शहर के कई अलग अलग छेत्र से आई महिलाओ को रोग से बचाव के टिप्स दिए ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): राजस्थान: विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
डाक्टर चंद्रा ने बताया कि हर महिला के साथ अलग अलग दिक्कत होती है हम सबसे पहले उसका उपचार करते हैं ।उसके बाद आई वी एफ की सलाह देते हैं । उन्होंने बाझपन और महावारी से पीड़ित महिलाओं को सुझाव दिए ।
शिविर में कई महिलाओं ने आकर अपना परीक्षण करवाया।मेडिकल स्टोर के प्रबंधक प्रतीक ठाकुर ने बताया कि हर महीने के दूसरे शनिवार को यह शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमे डाक्टर चंद्रा ओ पी डी करेगी।
subscribe aur YouTube channel


