अतुल्य भारत चेतना(विमल कुशवाह)
इसे भी पढ़ें (Read Also): रजत जयंती विशेष सप्ताह में वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन आयोजित
बजट घोषणाओं को समयावधि में गुणवत्तापूर्ण उतारें धरातल पर – जिला कलेक्टर
भरतपुर, 5 जनवरी। जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं एवं जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचाएं। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, वित्तीय स्वीकृति के त्वरित उपयोग तथा निविदा प्रक्रियाओं को समय पर पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगरीय विकास एवं ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई।

