Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एनटीपीसी रिहन्द में सीआईएसएफ़ ने मनायाअग्निशमन सुरक्षा दिवस -2024

अतुल्य भारत चेतना
सवांददाता

केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा द्वारा एनटीपीसी रिहन्द मुख्य अग्निशमन केंद्र पर “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें” के नारे के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डाकयार्ड में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना में अग्निशमन के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज मेदिरत्ता मुख्य महाप्रबन्धक एवं परियोजना प्रभारी , रिहन्द परियोजना द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2024 का उदघाटन किया गया ।

कार्यक्रम के शुरुआत में निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार ने अग्निशमन सेवा दिवस के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी । विशिष्ट अतिथियों में श्री डेबदत्त सिन्हा (सीजीएम, एफजीडी ), श्री प्रदीप कुमार (उप कमाण्डेन्ट/सीआईएसएफ़), श्री संजय असाती ( जीएम,ओएंडएम), श्री राजेश नारायन सिन्हा (जीएम,मैंटेनेंस), श्री संजय कुमार श्रीवास्तव (जीएम,ऑपरेशन),प्रेस व मीडिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि श्री पंकज मेदिरत्ता, रिहन्द परियोजना ने अधिकारियों एवं जवानों से अग्नि सुरक्षा हेतु शपथ दिलवाई तथा संयंत्र व घरों में अग्नि दुर्घटनाओं व जानमाल के नुकसान को रोकने एवं जनसाधारण में आग के खतरों के बारें में जागरूकता फैलाने की अपील की ।

इस अवसर पर सी आई एस एफ रिहंद के इकाई प्रभारी उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार ने सभी से अग्नि सुरक्षा कार्यक्रमों मैं बढ़-चड़ कर भाग लेने का आभार किया । कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर निरीक्षक/कार्य के के सिंह, निरीक्षक/कार्य उदय भान मिश्रा ,निरीक्षक/कार्य मुकेश चौधरी समेत सीआईएसएफ़ दस्ते के बल सदस्य उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आग के प्रति सावधानी व जागरूकता बढ़ाने हेतुबैनर एवं लिफ्लेटस का विमोचन भी किया गया । इस सप्ताह के दौरान,संयंत्र के क्रमचारियों,श्रमिकों, स्कूली बच्चों, घरेलू महिलाओं एवं अन्य के बीच अग्निशमन से संबन्धित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता एवं आग पर जल्द काबू पाने के तरीकों जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

अन्त में अग्निशमन शाखा प्रभारी सहायक कमांडेंट /अग्नि, श्री देव चंद,ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर अग्निशमन दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text