Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम सोमवारा में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने को लेकर लगाई विधायक से गुहार

अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी

नटेरन/विदिशा। मंगलवार को संकल्प यात्रा नटरंग जनपद के ग्राम बरखेड़ा एवं सोमवार पहुंची ग्रामरखेड़ा में सरपंच सुधीर डांगी एवं ग्राम 12 में सरपंच गणेश पटेल ने गणेश पटेल ने विधायक सूर्य प्रकाश मीणा जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यशपाल रघुवंशी सहित सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया,ग्रामीणों द्वारा हाई स्कूल की बिल्डिंग की मांग की इस पर उनहोने सबसे पहले मरखेड़ा में हाई स्कूल भवन का निर्माण कराए जाने की बात विधायक कही इस अवसर पर गंजबासोदा नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर भी मौजूद रहे ग्राम सोमवारा में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने को कहा विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने तुरंत एस डी एम को निर्देश देकर कार्रवाई करने को कहा विधायक श्री मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 साल में देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में कर दिया है,

22 जनवरी को श्री राम मंदिर मैं रामलला विराजेगे यह सनातन धर्म के लिए बहुत ही पावन अवसर है उस दिन सभी लोग अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाएं। इस अवसर पर एसडीएम अजय प्रताप सिंह ने एवं जनपद सीईओ जितेंद्र धाकरे यात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी
भाजपा के वरिष्ठ नेता डा लक्ष्मी कांत मरखेडकर के निज निवास पर विद्यायक सूर्य प्रकाश मीणा का भव्य स्वागत किया गया
विधायक मीना,जनपद अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल से स्वागत किया। विद्यायक मीना के समक्ष डॉ मरखेडरकर ने नहर की समस्या की मांग रखी। और कहा कि अस्पताल,और बासौदा सिरोंज सड़क सिंधिया जी और मुख्यमंत्री जी की बजह से इस क्षेत्र की जनता को यह सौगात मिली।
वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संदीप गुर्जर और नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर एवम भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धनराज कुशवाह द्वारा अपने निज निवास पर भी विद्यायक का भव्य स्वागत किया गया,।
।इस अवसर पर नरेन्द्र राजपूत,लाखन कुशवाह संदीप ठाकुर एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल धीरज सिंह रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी रघुवंशी मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी अरुण रघुवंशी संग्राम रघुवंशी शैलेन्द्र ठाकुर,बहादुर सिंह दांगी
देवेन्द्र सिंह दांगी सुधीर सिंह दांगी सरपंच प्रदीप दांगी मरखेडा
रामसिंह,अरुण रघुवंशी
शैलेंद्र रघुवंशी बहादुर सिंह दांगी,कमोद सिंह अरविंद अहिरवार,संदीप गुर्जर,राजकुमार राजपूत संजय,राजीव गोलू,दीपक संतोष मराठा सचिव,रोजगार सहायक सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।एवम सरपंच जनपद सदस्य,पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कारकर्ता मौजूद रहे।

Subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text