अतुल्य भारत चेतना (किशन सिंह)
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज स्थित शहीद चौक पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के पदाधिकारी खुले आसमान के नीचे दो दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कथित उत्पीड़न के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें (Read Also): शिक्षा मित्र संगठन द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि
धरनारत पदाधिकारियों की मांग है कि सलोन कोतवाल और करहिया चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाया जाए। बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद मौर्य के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
बताया गया कि कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी होने के बाद पुलिस विनोद मौर्य को पकड़ने उनके घर गई थी। पीड़ित का आरोप है कि घर से पकड़ने के बाद पहले पुलिस वाहन में उनके साथ मारपीट की गई और इसके बाद कोतवाली में भी पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की।
धरने पर बैठे विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान शहीद चौक पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
समाचार लिखे जाने तक धरना शांतिपूर्ण ढंग से जारी था।

