Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शिक्षा मित्र संगठन द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि

अतुल्य भारत चेतना
सुधांशु त्रिपाठी

सुलतानपुर।आदर्श शिक्षा मित्र संगठन जयसिंहपुर सुलतानपुर के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, राकेश रंजना सिंह समाज सेवी, अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा, संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, व संरक्षक के.सी. मिश्रा , आशुतोष यादव जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ, सहित उपस्थिति लोगो ने मृतक के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रध्दांजलि अर्पित की। शिक्षामित्र ऐसोशियेशन के माध्यम से शिक्षको,शिक्षामित्रो व अनुदेशको से एकत्रित की गयी 318000(तीन लाख अठारह हजार रूपये(151000 चेक व 167000 पूर्व मे) धनराशि स्व.प्रयाग दत्त तिवारी की धर्म पत्नी शैल कुमारी को दिया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होने कहा कि शिक्षा मित्र संगठन द्वारा किया गया कार्य बहुत ही पुनीत है। राम शिरोमणि वर्मा अध्यक्ष मोतिगरपुर ने कहा कि संगठन पीड़ित परिवार की हमेशा मदद करता रहेगा ।प्रदीप यादव महामंत्री ने कहा कि अन्य परिवारिक लाभ दिलाने का आश्वाशन दिया।विदित हो कि स्व. प्रयाग दत्त तिवारी ब्लाक अध्यक्ष (56वर्ष) शि.मि. प्रा वि. बसायकपुर वि.क्षे. जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर मे कार्यरत थे। वे लगातार 18 वर्षो से निर्विवाद रूप से ब्लाक अध्यक्ष के दायित्वो का निर्वहन किया। जिनका विगत 17 जून 2024 को सड़क दुर्घटना मे निधन हो गया था । वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र छोड़ गये ।इस दुखद अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा,संरक्षक के सी मिश्रा, प्रदीप यादव महामंत्री, दीपेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रा.शिक्षक संघ जयसिंहपुर, शिव नारायण वर्मा,जीत बहादुर वर्मा, रोहित दूबे,अंकित,मिथलेश पाण्डेय, राम जगत जीनत कौसर,,संजीव द्विवेदी, रितेश तिवारी, अनूप ओझा,रणजीत सिंह अध्यक्ष कूरेभार, जगध्यान यादव अध्यक्ष बल्दीराय, मेवा लाल प्रजापति, सभा जीत, ओम प्रकाश यादव, , प्रमोद मिश्रा, गया प्रसाद, जय प्रकाश,मो. अफसर , अमिताभ गौतम, नन्द लाल , प्रतिमा मिश्रा, ऊषा मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।उक्त श्रद्धांजलि सभा का अशोक कनौजिया अध्यक्ष एवं संरक्षक रबीन्द्र दूबे द्वारा आयोजन करते हुए आऐ हुए आगन्तुको का आभार प्रकट किया । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने दी है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text