Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक, मनरेगा में काम कर रहे ग्रामीण पर हमला

अतुल्य भारत चेतना (रमाकांत यादव)

लखीमपुर खीरी। जनपद के मझगईं वन रेंज क्षेत्र में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बाघ ने मनरेगा में कार्य कर रहे 60 वर्षीय ग्रामीण पर अचानक हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना मझगईं वन रेंज के अंतर्गत ग्राम बेला गांव की है। ग्रामीण रोज़ की तरह मनरेगा के तहत कार्य कर रहा था, तभी जंगल से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह ग्रामीण को बचाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text