जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम नया नवतला निवासी अशपाक पुत्र गनी खान उम्र 9 वर्ष के जन्मजात कटे तालु का सफल निशुल्क ऑपरेशन कर लाभान्वित किया गया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके अंतर्गत स्क्रीनिंग के दौरान मोबाइल हेल्थ टीम के डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा बालक अशपाक को जन्मजात विकृति कटे तालू से ग्रसित पाया तथा बालक अशफाक के स्वास्थ्य की स्थिति मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जिले के अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत की गई एवं परिजनों को कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया सीएमएचओ डॉ राजेंद्र पालीवाल आरसीएचओ डॉ निखिल शर्मा एवं बीसीएमओ सांकड़ा डॉ जसवंत सिंह द्वारा बालक अशफाक को जन्मजात कटे तालु का निशुल्क इलाज व आपरेशन करवाने के लिए मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर भिजवाया गया बालक अशफाक को जन्मजात कटे तालु का ऑपरेशन के लिए मेडिकल्स हॉस्पिटल जोधपुर में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को भर्ती किया गया 27 दिसंबर 2025 को सफल निशुल्क ऑपरेशन के पश्चात बालक अशफाक को 29 दिसंबर 2025 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया वर्तमान में बालक अशफाक स्वस्थ एवं सामान्य है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बालक अशफाक के लिए वरदान साबित हुआ है बालक अशफाक के परिजनों द्वारा जिले के चिकित्सा अधिकारियों को सफल निशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जन चेतना मंच की टीम द्वारा किया गया वृक्षारोपण

