
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रयागराज: अपर पुलिस महानिदेशक महोदय पीएसी का माघ मेला भ्रमण एवं निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- हाकम सिंह रघुवंशी)
विदिशा। हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा और चेतना प्रदान करने के उद्देश्य से सकल हिंदू समाज द्वारा 10 जनवरी को सुबह 12 बजे खामखेड़ा खंड के ग्राम खामखेड़ा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन दोपहर 12 बजे तालाब मंदिर के पास होगा, जिसमें मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर होंगी। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सौरभ सिंह उपस्थित रहेंगे। आयोजन में खामखेड़ा खंड के अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा, सलैया, भटखेड़ी, बर्रो, खजूरी, बोरिया, बामनखेड़ा, पिपरिया मोटा, खेजड़ा, बल्लाखेड़ी, सलैयाखेड़ी, लोदाखेड़ी, गंगरवाड़ा, करैयाहाट आदि ग्रामों से समस्त हिंदू समाज की उपस्थिति अपेक्षित है।

