खुरई ब्लॉक कांग्रेस ने घंटा बजाकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
अतुल्य भारत चेतना (आयुष भार्गव)
खुरई। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खुरई के तत्वाधान में ग्रामीण अध्यक्ष हरविंदर सिंह चावला एवं खुरई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान के नेतृत्व में इंदौर में दूषित पेयजल से हुई करीब 18 से अधिक मौतें और इस गंभीर लापरवाही पर सवाल पूछने पर पत्रकार का अपमान करने वाले मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफ़े की मांग को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के विरुद्ध घंटा बजा कर प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी को सौपा।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; श्रीरामलीला महोत्सव के नवें दिन केवट ने कराई गंगा पार, हुआ भरत मिलाप का मंचन
ज्ञापन का वाचन कर खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड.शाकिर खान ने कहा की मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा घंटा एवं फोकट जेसे शब्द उनके अहंकार की पराकाष्ठा को दर्शाता है। यह बयान जनभावनाओं को आहत करने वाला है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। लेकिन भाजपा के शासन में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि इंदौर में पीने के पानी में ज़हर मिल रहा है और उसकी कीमत 18 से अधिक लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई है। यदि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी में ज़रा भी नैतिक जिम्मेदारी शेष है, तो वह तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे। खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष हरविंदर सिंह चावला कहा की कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिया गया बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि उनकी अपरिपक्व सोच और गैर-जिम्मेदाराना राजनीतिक दृष्टिकोण को भी उजागर करता है। भाजपा सरकार अपने नेताओ के इस तरह के अनर्गल बयानों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर बर्खास्त करे। ज्ञापन एवं प्रदर्शन में मुख्य रूप से खुरई ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हरविंदर सिंह चावला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान, घनश्याम साहू, एड.चंद्रशेखर मेशन, एड.डीपी रैदास, रामचरण अहिरवार, नवल सेन, अमित लोधी, रम्मू नायक, शशिकान्त शर्मा, विजय सोलंकी, एड.राकेश बाथरी, संदीप राजपूत, नंदराम लोधी, जितेंद्र राजपूत सिंगपुर, अजीम राईन, सन्तोष चक्रवर्ती, कुंदन अहिरवार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।

