Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Kairana news; श्रीरामलीला महोत्सव के नवें दिन केवट ने कराई गंगा पार, हुआ भरत मिलाप का मंचन

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। श्रीरामलीला महोत्सव में बृहस्पतिवार को नौवें दिन राम वनवास और भरत मिलाप की पावन लीला का भव्य मंचन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम के वनगमन से लेकर चित्रकूट में भरत मिलाप तक की घटनाओं ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

लीला का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ डीके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजीव गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी उपस्थित रहे। रामलीला मैदान दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

राम वनवास और केवट प्रसंग

लीला की शुरुआत भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी के वनगमन के दृश्य से हुई। जब वे सरयू नदी के तट पर पहुंचे तो वहां केवट ने उन्हें अपनी नाव से गंगा पार कराई। इस प्रसंग ने दर्शकों को भक्त और भगवान के अद्भुत संबंध का अनुभव कराया। इसके बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण चित्रकूट पहुंचते हैं।

दशरथ का वियोग और भरत का मिलाप

अयोध्या में श्रीराम के वियोग में महाराजा दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं। यह दृश्य इतना मार्मिक था कि दर्शक भावुक हो उठे। वहीं, जब भरत और शत्रुघ्न को वनगमन और दशरथ की मृत्यु का समाचार मिलता है, तो वे अयोध्या लौटकर कैकयी को भला-बुरा कहते हैं और तत्पश्चात गुरु वशिष्ठ व माताओं के साथ चित्रकूट जाते हैं।
चित्रकूट में भरत और श्रीराम का भावपूर्ण मिलन हुआ। भरत ने राम से अयोध्या लौटने की प्रार्थना की, लेकिन राम ने पितृ आज्ञा के पालन हेतु इनकार कर दिया। अंततः भरत ने राम की चरण पादुका ग्रहण कर अयोध्या लौटने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

कलाकारों का शानदार अभिनय

रामलीला में कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों का अद्भुत प्रदर्शन किया।

  • श्रीराम – सतीश प्रजापति
  • लक्ष्मण – राकेश प्रजापति
  • सीता – शिवम गोयल
  • भरत – रोहित
  • शत्रुघ्न – शिव शर्मा
  • दशरथ – अनमोल शर्मा
  • कैकयी – सागर मित्तल
  • सुमित्रा – विराट नामदेव
  • सुमंत – ऋषिपाल
  • केवट – राकेश सप्रेटा
    अन्य भूमिकाएं – संजू वर्मा, पंकज सिंघल, अभिषेक भारद्वाज, आशीष सैनी, अभिषेक गोयल, सोनू नेता, सन्नी, राकेश सिंघल, विराट नामदेव सहित अनेक कलाकारों ने निभाईं।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

सीनरी डायरेक्टर सुनील कुमार टिल्लू द्वारा लगाई गई सीनरी ने मंचन को और भी आकर्षक बना दिया।

विशिष्ट अतिथि व आयोजन समिति

मौके पर रामलीला कमेटी के सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, रोहित, प्रमोद गोयल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट, सभासद राकेश गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

व्यवस्थाएं व सुरक्षा

रामलीला मैदान पर नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था की गई थी। वहीं, चौकी प्रभारी किला गेट विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text