अतुल्य भारत चेतना (गोपाल माली)
बिजयनगर (राजस्थान)। भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजयनगर के अध्यक्ष अमित कुमार मोदी ने आने वाले राज्य बजट सत्र 2026 के मद्देनज़र क्षेत्र की प्रमुख जन-आवश्यकताओं को लेकर एक मांग पत्र स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत को सौंपा। यह मांग पत्र बिजयनगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): M.P. News; उज्जैन में यूरिया को लेकर किसानों का हंगामा
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिजयनगर क्षेत्र की जनता लंबे समय से कई बुनियादी सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रही है। इन आवश्यकताओं को आगामी बजट सत्र में स्वीकृति दिलाकर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करने का आग्रह विधायक से किया गया है।
मांग पत्र में प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं—
- बिजयनगर तहसील कार्यालय को उपखंड कार्यालय (एसडीएम कार्यालय) में क्रमोन्नत किया जाए, जिससे क्षेत्र की आम जनता को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिल सके।
- बिजयनगर में बहु-उद्देशीय पशु चिकित्सालय (पॉलिक्लिनिक) की स्थापना की जाए, ताकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को उन्नत और समुचित पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
- बिजयनगर कोर्ट को शीघ्र ही उच्च श्रेणी (सीनियर कोर्ट) में क्रमोन्नत किया जाए, जिससे न्यायिक प्रक्रिया सुगम हो।
- बिजयनगर में सीओ (वृत्ताधिकारी) कार्यालय की स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो।
- क्षेत्र के युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राजकीय खेल मैदान की स्वीकृति दी जाए।
- बिजयनगर में “अ” श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय खोला जाए, जिससे आमजन को आयुष चिकित्सा का लाभ मिल सके।
- विद्युत विभाग का एक्सईएन कार्यालय बिजयनगर में खोला जाए, ताकि ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को कार्यालय संबंधी कार्यों के लिए बाहर न जाना पड़े।
मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी ने कहा कि यह मांग पत्र बिजयनगर की जनता की वास्तविक जरूरतों पर आधारित है और इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत से आग्रह किया कि वे इन सभी मांगों को आगामी राज्य बजट सत्र में शामिल कराकर स्वीकृति दिलाने का प्रयास करें।
विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे जनहित से जुड़ी इन मांगों को राज्य सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से रखेंगे और बजट सत्र में इनके समाधान का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल बिजयनगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।

