अतुल्य भारत चेतना (भूपेन्द्र कुमार रायकवार)
झांसी : मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "संसदीय अध्ययन समिति" के मा० सभापति श्री किरण पाल कश्यप जी के सभापतित्व एवं समिति के मा0 सदस्यों की उपस्थिति में जिला प्रशासन झांसी एवं ललितपुर के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ दिनांक 09 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10 बजे नवीन कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में मा0 सभापति सहित उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात से अब तक मा0 सांसदों एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा सरकार एवं शासन तथा जनपद के भेजे गये पत्रों, मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, मा0 विधान मण्डल सदस्यों को जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकाॅल की सुविधा, सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता पर की गयी कार्यवाही सम्बन्धी विषयों पर समीक्षा की जायेगी।
बैठक में ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, सिंचाई, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, चकबन्दी, आबकारी, पशुपालन, कृषि, मण्डी परिषद, आयुष, आयुर्वेद, होमोपैथिक, चीनी गन्ना, पर्यटन, पर्यावरण, वन, दुग्ध विकास, खाद्य एवं रसद, परिवहन, कारागार, सहकारिता एवं संस्कृति विभाग में जनप्रतिनिधियों के प्राप्त पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को बैठक में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; एनएचएआई की जमीन पर अवैध कब्जा कर खड़ी कर दी दीवार

