*सेन समाज कामवन ने कामां को कामवन करने की उठाई मांग,सभी समाज हुई एकजुट*
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ,टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
डीग – डीग जिले के कामां बकस्बे की सेन समाज कामवन के द्वारा समाज के अध्यक्ष गोपीचंद सेन के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन कामां के उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को सौंपते हुए कामां का नाम कामवन करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई।
सेन समाज के अध्यक्ष गोपीचंद सेन के अनुसार कामवन नाम ही कामां की सही पहचान है। समस्त ग्रंथो,पुराणों व शास्त्रों में इस पावन धरा का कामवन नाम से ही विवरण मिलता है।महाभारत कालीन यह नगरी जहां पांडवों के अज्ञातवास की साक्षी रही है वही यह धरा ब्रज के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा व बाल लीलाओं की साक्षी भी रही है। ज्ञापन में कहा गया कि यहां के प्रत्येक जन मानस में कामवन नाम रचा व बसा हुआ है जिसके जीवन्त प्रमाण यहां स्थापित अनेकों मंदिरों व संस्थाओं के नाम मे कामवन लगे होने से प्राप्त होते हैं। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में सरकार के मुखिया कामवन की इस धरा से भली-भांति परिचित हैं। जिन्हें हम सब की भावनाओं के अनुकूल कामां का नाम कामवन कर देना चाहिए यह कामां नहीं कामवन है क्योंकि कामां तो कामवन का अपभ्रंश है। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से गोवर्धन सेन, द्वारका सेन, पुरुषोत्तम लाल सैन, विष्णु कुमार सेन, तुलसीराम सेन खजान जी सेन आदि सेन समाज के लोग रहे मौजूद रहे।

