Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

अधिग्रहित भूमि के स्वामी 22 जनवरी को प्रस्तुत करें दावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 का होगा चौड़ीकरण

अधिग्रहित भूमि के स्वामी 22 जनवरी को प्रस्तुत करें दावा

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 का होगा चौड़ीकरण

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 09 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 (बाराबंकी-बहराइच सेक्शन) का फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित निर्माण के भू-अधिग्रहण प्रस्ताव मे जनपद बहराइच की तहसील कैसरगंज 03 ग्रामों मे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3डी का प्रकाशन भारत के राजपत्र मे 30 सितम्बर 2025 एवं 05 ग्रामों में 17 अक्टूबर 2025 को हुआ है। भारत के राजपत्र मे प्रकाशित अधिसूचना में तहसील कैसरगंज के ग्राम मुस्तफाबाद, रिठौड़ा, आदमपुर, झुकिया व तप्पेसिपाह की भूमि प्रभावित है।

यह जानकारी देते हुए सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति) बहराइच राजेश प्रसाद ने योजना में प्रभावित भूखण्ड के हितबद्ध व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 22 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कपूरथला परिसर स्थित सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति)/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना क्लेम (दावा) प्रस्तुत कर सकते हैं।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text