Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

झाॅसी मण्डल के गांव, पंचायत, ब्लाॅक, तहसील, जनपद एवं मण्डल स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं

झाॅसी मण्डल के गांव, पंचायत, ब्लाॅक, तहसील, जनपद एवं मण्डल स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं

जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी 10 से 15 जनवरी को

जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मण्डलीय मुख्यालय पर आयोजित होगी 17 से 19 जनवरी 2026 को

22 जनवरी, 2026 को मण्डल स्तरीय चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मुख्यालय स्तर लखनऊ पर आयोजित होगी

अतुल्य भारत चेतना (भूपेन्द्र कुमार रायकवार)

झांसी : उप निदेशक राजकीय संग्रहालय डा0 मनोज कुमार गौतम ने बताया कि उ0प्र0 पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव 2025-26 मनाये जाने का निर्णय उ0प्र0 सरकार ने लिया है। जिसके अन्तर्गत झाॅसी मण्डल के गांव, पंचायत, ब्लाॅक, तहसील, जनपद एवं मण्डल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए दिनांक 10 से 15 जनवरी के मध्य गांव, पंचायत, ब्लाॅक एवं तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा और 17 से 19 जनवरी 2026 के मध्य जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मण्डलीय मुख्यालय पर आयोजित होगी तथा 22 जनवरी, 2026 को मण्डल स्तरीय चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मुख्यालय स्तर लखनऊ पर आयोजित होगी। तत्पश्चात दिनांक 23 जनवरी, 2026 को लखनऊ में सम्पन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को उ0प्र0 पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास कराया जायेगा। उसके उपरांत 24 से 26 जनवरी, 2026 को उ0प्र0 पर्व के अवसर पर अन्तिम रुप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां एवं सम्मान पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगितांए गायन, वादन एवं नृत्य 03 विधाओं में आयोजित की जायेगी। गायन में शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोकगायन, सुगम संगीग एवं काव्यपाठ में होगी। वही वादन में बासुरी, शहनाई, हरमोनियम, पखावज, सारंगी आदि तथा जनजाति वाद्ययंत्र एवं लोक वाद्ययंत्रो की प्रस्तुति की जा सकती है। नृत्य में शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य की प्रस्तुतियां की जा सकती है। इस विधा से सम्बन्ध रखने वाले कलाकार प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गांव पंचायत तहसील एवं जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित तिथियों मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगे। उक्त के सम्बन्ध में विशेष जानकारी के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद पर्यटन विभाग, झाॅसी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है तथा क्षेत्रीय सांस्कृति अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text