स्वामी विवेकानंद जयंती पर 10 से 23 जनवरी तक मनाया जाएगा ‘युवा संगम पखवाड़ा’
इसे भी पढ़ें (Read Also): धराधाम इंटरनैशनल व एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के सौजन्य से होगा भव्य आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती पर अभाविप का युवा संगम पखवाड़ा 10 से 23 जनवरी तक, बोले प्रान्त संगठन मंत्री दिनेश यादव
अभाविप राष्ट्र, समाज और शिक्षा के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : झाँसी में बोले प्रान्त संगठन मंत्री दिनेश यादव
स्वामी विवेकानंद जयंती पर अभाविप का विशेष अभियान, युवा संगम पखवाड़े की शुरुआत 10 जनवरी से
शिक्षा और छात्रहित की रक्षा के लिए संघर्षरत अभाविप : झाँसी दौरे पर प्रान्त संगठन मंत्री दिनेश यादव
अतुल्य भारत चेतना (भूपेन्द्र कुमार रायकवार)
झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कानपुर प्रान्त के नवनिर्वाचित प्रान्त संगठन मंत्री दिनेश यादव ने कहा कि अभाविप राष्ट्र, समाज और शिक्षा के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित एक सशक्त छात्र आंदोलन है। वे झाँसी प्रवास के दौरान परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
प्रान्त संगठन मंत्री ने बताया कि परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर इस वर्ष 10 जनवरी से 23 जनवरी तक ‘युवा संगम पखवाड़ा’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व का भाव जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रेसवार्ता में श्री यादव ने शिक्षा क्षेत्र में देशविरोधी और विघटनकारी विचारधाराओं के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के अधिकारों, शैक्षणिक गुणवत्ता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सदैव सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रहित से जुड़े किसी भी विषय पर परिषद आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने हाल ही में उरई में संपन्न 65वें प्रान्त अधिवेशन का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें शिक्षा, छात्रहित, राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक चेतना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर मंथन हुआ। अधिवेशन में वर्तमान शैक्षणिक एवं सामाजिक चुनौतियों के समाधान हेतु भावी रणनीतियों पर भी विचार किया गया।
इससे पूर्व झाँसी आगमन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रान्त संगठन मंत्री दिनेश यादव का भव्य स्वागत किया। स्वागत यात्रा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इलाईट चौराहा, बस स्टैंड होते हुए विश्वविद्यालय परिसर तक पहुँची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाएँ पहनाकर और गगनभेदी नारों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम में झाँसी महानगर, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय इकाई स्तर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत श्री यादव ने संगठनात्मक बैठक भी ली, जिसमें 10 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले युवा कुम्भ, नवीन शैक्षणिक सत्र में अभाविप की भूमिका तथा आगामी संगठनात्मक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

