Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मध्यप्रदेश: बुडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की बीती रात्रि 8 बजे में सूडा धरमपुरा तिगेला के पास अज्ञात वाहन से भीषण एक्सीडेंट

अतुल्य भारत चेतना( शहजाद वेग)

बल्देवगढ़।

बुडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की बीती रात्रि 8 बजे में सूडा धरमपुरा तिगेला के पास अज्ञात वाहन से भीषण एक्सीडेंट काले कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार शराब के नशे में होने जानकारी प्राप्त हुई पुलिस ने बताया कि अनिल अहिरवार निवासी बल्देवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम तमौरा की मौके पर मौत,बुडेरा थाना क्षेत्र निवासी आसाराम अहिरवार सोतेरा जो बताया गया कि जिसका नंबर MP 36MS 3836 है जिससे चालक और सवार थे जिसमे से एक की घटनास्थल पर मौत हो गई जानकारी डायल 112 ड्यूटी में तैनात अजय धुर्वे चालक पर्वत लोधी और बुडेरा पुलिस ने मानवता दिखाते हुए तत्काल ही जिला अस्पताल टीकमगढ़ में भर्ती करवाया गया जहां उपचार जारी।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text