Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रजत जयंती विशेष सप्ताह में वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन आयोजित

अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव



नारायणपुर, 16 दिसम्बर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती अवसर पर वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने हेतु 12 से 19 दिसम्बर तक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 दिसम्बर को जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत प्रांगण में किया गया।

सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान स्वरूप शॉल एवं वृद्धछड़ी प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसके तहत श्रवण बाधित तीन दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र तथा 80 प्रतिशत अस्थिबाधित एक दिव्यांग को बैटरी चालित ट्रायसायकल प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मान और सुविधा प्रदान करना है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text