Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बेखौफ खनन माफिया खनन माफियाओ को रोकने गयी टीम पर 40-50 महिला पुरुषों का हमला

बेखौफ खनन माफिया खनन माफियाओ को रोकने गयी टीम पर 40-50 महिला पुरुषों का हमला

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के ब्रज क्षेत्र में स्थित पवित्र पर्वत अब प्रशासन के नियंत्रण में नहीं, बल्कि अवैध खनन माफिया की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि खनन रोकने पहुंची पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम पर हमला तक कर रहे है। पथराव और हिंसा के बीच सरकारी अमला जान बचाकर भागने को मजबूर हो रहा है तथा माफिया का मनोबल पुलिस एवं प्रशासन से कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध खनन की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम गढ़ाजान पहाड़ क्षेत्र में पहुंची जहां खननकर्ता पहले से अलर्ट थे। टीम को देखते ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छिपा दिया और जैसे ही पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर आगे बढ़ना चाहा कि तभी करीब 40-50 महिला एवं पुरुषों ने संगठित होकर हमला बोल दिया। खनन माफिया और उनके समर्थकों ने पुलिस व वन विभाग की टीम पर जमकर पथराव करने से वन विभाग की गाड़ी के शीशे टूट गए एवं पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वन अधिकारी सहित कई कार्मिक चोटिल हो गए एवं जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ गया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध खनन रोकने के लिए पहले प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाए गए थे, ताकि रास्ते बंद हो सकें लेकिन खनन माफिया ने उन्हें पाटकर दोबारा पहाड़ों को छलनी कर दिया। इससे साफ है कि प्रशासनिक आदेशों का उन्हें कोई डर नहीं है। अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन लगातार मीटिंग कर रहा है लेकिन उसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा। भारी विरोध और हमले के बावजूद टीम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन सामग्री सहित जब्त करने में सफल रही लेकिन जिस तरह से सरकारी अमले को पीछे हटना पड़ा, उसने पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text