Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राधे राधे, जय श्री राधे के जयकारों के साथ संपन्न हुई 28वीं सप्तकोसी परिक्रमा

राधे राधे, जय श्री राधे के जयकारों के साथ संपन्न हुई 28वीं सप्तकोसी परिक्रमा

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्वा कामां कामवन की सप्तकोशी परिक्रमा श्री राधाबल्लभ जी से प्रारंभ हुई यह सप्तकोशी परिक्रमा कामा को कामवन बनाने के लिए 28 महीने से लगातार लगाई जा रही है क्योंकि कामबन 12 वनों में प्रमुख पंचम वन है यह भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की क्रीड़ास्थली है जहां भगवान ने अपनी बाल लीलाओं का दर्शन कराया है इस काम वन में कृष्ण लीला और रामलीला दोनों का ही दर्शन कराया है कामबन में भगवान श्री कृष्ण ने 84 तीर्थ चौरासी मंदिर 84 खंबा 300 कुप 6 करोड़ 60000 600 सिंहासन या कामबन में विराजमान कीने यह सप्तकोशी परिक्रमा हर महीने पूर्णमासी को लगाई जाती है आज यह परिक्रमा राधा वल्लभ जी से प्रारंभ होकर मदन मोहन जी गोविंद देव जी लाल दरवाजा नगर पालिका कालका मंदिर विमल कुंड चामणमंदिर सेतुवंदरामेश्वर गया कुंड लुक लुककुंड चरण पहाड़ी वामन भैरव चामण रपसनीशीला भोजन थाली वापस राधावल्लभ जी मंदिर पहुंची जिसमें हजारो भक्तों ने परिक्रमा लगाई जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत और प्रसादी का कार्यक्रम रहा यात्रा ने रामेश्वर और चामाण मंदिर पर साग पुआ खीर का प्रसाद पाया ! सप्तकोसी यात्रा का जगह जगह जलपान, अल्पाहार देकर कस्वेवासियो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया

यात्रा में राधाबल्लभजी मंदिर सेवायत आशुतोष कौशिक नूनू, बनवारी सोनी ,ताराचंद यादव, अमर ,रिंकू ,राजू भगत जी ,भोला बाबा, कैलाश ,घनश्याम गर्ग , सोनू अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,,राजबाला, संतोष, मीनू श्याम ,जीतू हुकम आदि मौजूद रहे

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text