Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों को किया जा रहा शैक्षणिक भ्रमण

अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता: खुमेश यादव)

कलेक्टर नम्रता जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

नारायणपुर, 01 जनवरी 2026// राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिले के हायर सेकेण्डरी स्तर के चयनित विद्यार्थियों के लिए राज्य के बाहर आयोजित किए जा रहे शैक्षणिक भ्रमण हेतु 1 जनवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के स्कूल मैदान में कलेक्टर नम्रता जैन ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया।

 

इस अवसर पर जिले के सेकेण्डरी स्तर के 10 चयनित विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्हें विशाखापट्टनम स्थित पनडुब्बी संग्रहालय सहित अन्य शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक अनुभव प्राप्त होता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से भ्रमण के दौरान अधिक से अधिक सीखने और अपने अनुभवों को विद्यालय एवं सहपाठियों के साथ साझा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा डीएमसी भवानी शंकर रेड्डी, शिक्षक, शिक्षिका एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text