अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता – रेखा कुमावत
इसे भी पढ़ें (Read Also): गोयला प्रीमियर लीग 2025 का भव्य उद्घाटन
Inspection कर किया भव्य स्वागत
लोहागल ,राजस्थान। अजमेर के सरवाड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री डॉ मिथिलेश गौतम के स्वागत के लिए जयपुर से केकड़ी तक जनसेलाब उमड़ पड़ा वही कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने जगह जगह डॉ गौतम का मालयार्पण कर एवं साफे बँधाकर भव्य स्वागत किया वही डॉ गौतम ने जगह जगह रुककर सभी से आशीर्वाद लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को डॉ मिथिलेश गौतम के जयपुर से रवाना होने के बाद डिग्गी, मालपुरा, जूनिया, केकड़ी सहित अनेक गांवो मे उनका भव्य स्वागत किया गया तथा उनके पैतृक गांव पहुंचने पर डॉ गौतम पर जे सी बी मशीन से जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। डॉ गौतम के स्वागत सत्कार के लिए कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीणजन एवं पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्तागण मौजूद थे।

