Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अंग्रेजी विषय का 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

 शहडोल :- मास्टर ट्रेनर्स संपूर्णा शुक्ला ने जानकारी दी है कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी विषय का अध्यापन करा रहे शिक्षकों हेतु अंग्रेजी भाषा शिक्षण प्रशिक्षण का 15 दिवसीय प्रशिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मरपाची एवं डी.पी.सी अमरनाथ सिंह के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शहडोल में संपन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण में ई एल टी आई से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सर्वेश दयाल श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, संपूर्णा शुक्ला, एवं शशिकांत मिश्रा रहे,जिन्होंने राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्रदत्त टी ओ टी के अनुसार अंडरस्टैंडिंग इंग्लिश टेक्सबुक, टीचिंग ग्रामर, क्लासरूम इंटरेक्शन, पार्ट ऑफ़ स्पीच,टीचिंग रिडिग कंप्रीहेंशन पोयम एंड प्रोज़ पंक्चुएशन मार्क्स, क्वेश्चन फ्रेमिंग, आदि विषय पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डाइट प्राचार्य अभिलाषा मिश्रा ने आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुए यथा समय उचित मार्गदर्शन दिया और कहा कि जिस प्रकार से आप यहाँ पर उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं उसी तरीके से अपने-अपने स्कूल में जाकर बच्चों को भी गतिविधि आधारित टीचिंग करेंगे। प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी सूमा राय ने भी  कक्षा शिक्षण को कैसे रुचिकर बनाये इस पर चर्चा की। अनिल श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र तिवारी, प्राची भटनागर,जोहन प्रसाद बैगा,अनामिका मिश्रा एवं केदार मिश्रा ने भी उत्साहवर्धन किया।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text