कामवन कामां में श्री रमणबिहारी का 13वां तीन दिवसीय पाटोत्सव कल से
इसे भी पढ़ें (Read Also): मानसून की हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – डीग जिले के कामां कस्बे में आज उदासीन श्री गुरु कार्ष्णि हरिनामदास आश्रम में 3 दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा ! जो कि रमणरेती उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर गुरूशरणानन्द जी महाराज के सानिध्य में होगा ! आज 28 दिसंबर को गोपाल विलास पाठ आरंभ के साथ पाटोत्सव का शुभारंभ होगा ! कल 29 दिसंबर को प्रातः गुरुशरणानन्द जी महाराज का कामां आगमन व प्रवचन होगा ! तो वही सुबह रमण बिहारी के अभिषेक के उपरांत महाराजजी के आशीर्वचन होंगे ! पाटोत्सव का समापन 30 दिसम्बर को दोपहर बाद भंडारे के साथ होगा !

