शहडोल – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में विकासखंड बुढार के सेक्टर झींक बिजुरी मे जल संचय अभियान अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 03 के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रैंकोंबा कोलमी छोट के बरने नाला मे बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया। बोरी बंधान से ग्राम में जल के भराव से फसल की खेती की सिंचाई की सुविधा किसानो को मिलेगी। साथ ही पशाुओं के पानी पीने का समुचित व्यवस्था होगी एवं जल स्रोत का संरक्षण भी होगा।
बोरी बंधान कार्य में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव राकेश राठिया, ग्राम पंचायत दर्शीला के समिति के सचिव रामदास जायसवाल, मेंटर आनंद यादव, राम नरेश कुशवाहा,सीएमसीएलडीपी के छात्र व अन्य सदस्य एवं ग्रामवासियो ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अबूझमाड़ में विकास की ऐतिहासिक शुरुआत,मंत्री केदार कश्यप के हाथों गढ़बेंगाल से ओरछा तक 63 किमी सड़क का भूमिपूजन कल

