*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*
इसे भी पढ़ें (Read Also): बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल में फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत के बाद आगजनी
सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा उमेश आचार्य एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की वार्डन पूजाकुमारी नर्सिंग अधिकारी मोनिका, दीप्ति डेनिस सहित विभागीय कार्मिकों एवं प्रशिक्षणार्थी एएनएम ने भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम के दौरान उमेश आचार्य ने भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थी एएनएम को सुशासन की शपथ दिलवाई। सभी ने जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दोहराया। डॉ पालीवाल ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर भी सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ का आयोजन किया गया।

