‘ऑपेरशन एंटीवायरस ‘पुराने सिक्के और नोटों को महंगे दामों पर खरीदने का झांसा देने वाले 6 ठग गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): हिंदी दिवस पर विशेष…
डीग – डीग जिले के कस्वा पहाड़ी में साइबर ठगी के मामले 6 साइबर ठग गिरफ्तार को किया गिरफ्तार ! राशिद नईम, आकिल, शकील, साहिल, उम्मर को किया गिरफ्तार, मौके से साइबर ठगों के कब्जे से 5 एंड्राइड मोबाइल और फर्जी सिम की गई है जब्त, !पुलिस द्वारा जप्त मोबाइल फोनों से हो चुकी है करीब 6 लाख रुपए की ठगी, पुराने सिक्के और नोटों को महंगे दामों पर खरीदने का झांसा देकर करते थे ठगी, पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत की शोलाका रोड पर हुई कार्रवाई।

