Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुम्बई

अतुल्य भारत चेतना

रिपोर्टर- रेखा कुमावत

लोहागल -अजमेर राजस्थान ,

अजमेर के मदनगंज किशनगढ़, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुम्बई द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2026 का नया कैलेंडर छापा गया । जिसका विमोचन आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार श्री भागीरथ चौधरी एवं किशनगढ़ नगर परिषद के सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड़ और वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रावत द्वारा किया गया । कैलेंडर में तिथि वार हिंदू त्योहार सहित आरती एवं विभिन्न जानकारियां दी गई है । कैलेंडर को अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंती भाई बी. वैष्णव , ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र जे. वैष्णव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव श्री भानु शंकर वैष्णव द्वारा संपादित किया गया है , जो बहुत ही सराहनीय है । पूरे देश में वैष्णव बंधुओं को वैष्णव विकास परिषद द्वारा यह कैलेंडर निशुल्क दिया जाता है । कैलेंडर विमोचन के अवसर पर वैष्णव विकास परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष अजमेर बाबूलाल अग्रावत, महंत भेरूलाल अग्रावत , वरिष्ठ समाजसेवी श्री पूसा दास जी वैष्णव भावानंदी चीताखेड़ा , श्री बाबूलाल वैष्णव , परशुराम जी फौजी भोजियावास , योगेश अग्रावत , महेश शर्मा , जगदीश प्रसाद वैष्णव बीरमत्यागी , भाजपा कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद वैष्णव , नंदकिशोर वैष्णव सहित कई वैष्णव जन उपस्थित थे । केंद्रीय मंत्री भागीरथी चौधरी ने कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छे प्रिंट में वैष्णव समाज का कैलेंडर छापा गया है , मैं मेरी ओर से वर्ष 2026 की सभी वैष्णव जन को शुभकामनाएं देता हूं । हिंदू समाज के लिए निरंतर कार्य करते रहे वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे …इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे ।

Author Photo

न्यूज डेस्क राजस्थान

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text