धनाऊ बाड़मेर – राजस्थान कांग्रेस SC मोर्चा प्रदेश सचिव तोगाराम मेघवाल बीते दिनों अदरीम का तला मे दादा सैयद आरब शाह एवं गोहड का तला मे दादा सैयद काशमशाह की दरगाह पहुंचकर दर्शन करने पहुंचे व तोगाराम मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि देश प्रदेश में आपसी भाईचारा अपनत्व बना रहे ये सामाजिक समरूपता को जिन्दा रखने का बेजोड़ मिशाल हैं..!
इसे भी पढ़ें (Read Also): सुनील पुरोहित बने एनसीआरईएस ट्रेड यूनियन के संघठन सचिव

