अतुल भारत चेतना
रिपोर्टर -रेखा कुमावत
इसे भी पढ़ें (Read Also): जन्मो से मेरा नाता रहा है कैसरगंज से-बृजभूषण शरण सिंह
लोहागल -अजमेर राजस्थान,
पीसांगन पंचायत समिति अंतर्गत 23 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासकों की अध्यक्षता में ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। ग्राम सभाओं में केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में मनरेगा योजना के स्थान पर नई योजना “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी जी राम जी” के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई। इस कड़ी में समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय रामपुरा डाबला स्थित आईटी केंद्र पर प्रशासक सीमा चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा में अतिरिक्त विकास अधिकारी चन्द्रनारायन चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का विस्तार कर आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देते हुए सतत ग्राम विकास सुनिश्चित करना है। प्रशासक सीमा चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योजना में पहली बार राष्ट्रीय व राज्य स्तर के बजाय जमीनी स्तर पर गांव की आवश्यकताओं व जरूरतों के मुताबिक योजना के निर्माण व क्रियान्वयन की छूट दी जा रही हैं। केंद्र सरकार का यह कदम ग्रामीण सुदृढ़ीकरण के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा। ग्राम विकास अधिकारी मनीष जेसवानी ने कहा कि इस योजना में जल सुरक्षा के साथ ही देहात में आधारभूत संरचनाओं का विकास एवं प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हालातों के समाधान से जुड़े कार्य किए जाएंगे। योजना में पंजीकृत श्रमिकों को एक साल में सवा सौ दिन का रोजगार दिया जायेगा। खेती-बाड़ी के दौर में 60 दिन तक कार्य बंद रहेगा। विकास कार्यों की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए जियो-स्पेशल टेक्नोलॉजी,जियो-टैगिंग,बायोमेट्रिक एवं एआई जैसी नवीन तकनीकी का उपयोग किया जायेगा। ग्राम सभा में अतिरिक्त विकास अधिकारी चन्द्रनारायन चौधरी,प्रशासक सीमा चौधरी,विडिओ मनीष जेसवानी,कनिष्ठ सहायक कैलाश मेघवंशी,चिकित्सा कर्मी सीमा अहलावत,दीपा चौधरी,सपना चौधरी,आशा वर्कर स्वरुप चौधरी,मेट विष्णुदत्त वैष्णव,चेतन करेसिया,घनश्याम भैरा,कचरूलाल रेगर,भंवरीदेवी देवासी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

