अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्टर- रेखा कुमावत
इसे भी पढ़ें (Read Also): उप डाकघर रुपईडीहा के पोस्ट मास्टर का हुआ तबादला, लोगों ने दी भावभीन विदाई
लोहागल ,अजमेर राजस्थान
अजमेर के रूपनगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ।पिछले 15 से 20 वर्षों से आवासीय पट्टे के लिए भटक रही घुमक्कड़ समुदाय की कंचन देवी पत्नी हेमराज लोहार को आखिरकार आवासीय पट्टा जारी किया।कंचन देवी अपने पट्टे को लेकर ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय एवं जिला कलेक्टर कार्यालय के निरंतर चक्कर काट रही थी।
पट्टा जारी होने के बाद कंचन देवी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी
आशियाना का सपना साकार होने पर कंचन देवी ने सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार जताया।शिविर में SDM रामकुमार, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज, प्रशासक इकबाल छिपा,पूर्व सरपंच डीसीवी किरण, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सामरिया, VDO मुकेश चौधरी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

