अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): टीकमगढ़ छोटा शहर परंतु दिल बहुत बड़ा, यहां हर दिल में बसती हैं हॉकी : कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय
नारायणपुर जिले के चमेली ग्राम पंचायत की तुरूसमेटा गांव में जंगली सूअरो के झुण्ड ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया।सुअरो के हमले से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया। जानकारी अनुसार छोटेडोंगर से 8 किलोमीटर दूर स्थित तुरूसमेटा गांव में एक परिवार के 8 सदस्य अपने घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत में कोसरा की फसल काटने गये हुए थे इसी दौरान अचानक सुअरो के झुण्ड ने ग्रामीण मनारू राम सलाम पिता सन्तू राम के ऊपर हमला कर दिया।मनारु राम को जंगली सुअरो के झुण्ड से घिरा हुआ देखकर परिवार के अन्य सदस्य डरकर भागने लगे ,इसी बिच घायल ग्रामीण का 13 साल का बेटा मुन्नी लाल भागकर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी गांव वालो को बताया,, ग्रामीणों ने तुरंत अपने फालतू कुत्तों को लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों की मदद से ग्रामीण की जान बचाकर छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल नारायणपुर रेफर किया गया।

